IPL 2025 से जुड़ी बड़ी खबरें सामने आई हैं। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कल खेले गए मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लखनऊ ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की, जबकि मुंबई इंडियंस की हार से फैंस निराश नजर आए। सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। लखनऊ के गेंदबाज नवीन-उल-हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच का पासा पलट दिया। वहीं, कप्तान केएल राहुल की सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी ने टीम को जीत की राह दिखाई। IPL में अब प्लेऑफ की दौड़ और तेज़ हो गई है, हर मैच अहम होता जा रहा है। जुड़िए ABP News के साथ, जहां आपको IPL की हर बड़ी खबर मिलेगी फटाफट अंदाज में।